Nafees Iqbal reveals he shares good bond with Rohit Sharma wife Ritika Sajdeh | वनइंडिया हिंदी

2020-06-06 251

Recently, Bangladesh ODI captain Tamim Iqbal had hosted a live session with the cricketers to entertain the fans in the lockdown. India star opener Rohit Sharma was his guest in the show. Rohit disclosed there that his wife and Tamim’s elder brother Nafees Iqbal are good friends. The 34-year-old Nafees used to stay in the dugout and there he talked to the players and Ritika. In fact, Rohit, earlier, told that the secret behind Ritika and Nafees’ bonding was french-fries. The Chittagong-born Nafees now said that during their meetings in the dugout, he bonded with Ritika.

रोहित शर्मा की वाइफ का नाम रितिका सजदेह है. और उनका एक दोस्त है बांग्लादेश में. नाम है नफीस इकबाल. बांग्लादेश के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल के बड़े भाईं हैं नफीस इकबाल. अब नफीस इकबाल ने खुलासा किया है कि रितिका सजदेह उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. दरअसल, आईपीएल के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम के साथ जोड़ा था. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अकेले मुंबई इंडियंस से नहीं जुड़ा था बल्कि उनके साथ उनका ही हमवतन खिलाड़ी नफीस इकबाल ने भी मुंबई इंडियंस की टीम में एंट्री की थी. लेकिन वो खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर ट्रांसलेटर टीम से जुड़े थे.

#NafeesIqbal #RohitSharma #RitikaSajdeh